Who will replace Ashwin in Rajkot Test, understand in simple words what are the rules of ICC?

अश्विन (Ashwin): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) 445 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार पारी खेली।

जिसके चलते टीम इंडिया के बड़ा टोटल बनाने में सफल रही। जबकि भारतीय टीम की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी पहली पारी में 37 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन 1 विकेट झटक अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पुरे किए। वहीं, टेस्ट मैच के दूसरे दिन देर रात अश्विन ने राजकोट टेस्ट के बीच ही घर लौटने का फैसला किया। जिसके चलते टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment
Advertisment

Ashwin नहीं खेलेंगे राजकोट टेस्ट

राजकोट टेस्ट में कौन करेगा अश्विन को रिप्लेस, आसान शब्दों में समझें क्या हैं ICC के नियम? 1

बता दें कि, राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 207 रन बनाने में सफल रही और टीम को इस दौरान 2 विकेट भी गवांने पड़े। जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के कुछ घंटे बाद खबर आई कि, रविचंद्रन अश्विन के घर मेडिकल इमरजेंसी आ गई है। जिसके चलते अश्विन (Ashwin) को तुरंत राजकोट टेस्ट मैच छोड़कर अपने घर जाना पड़ा।

मेडिकल इमरजेंसी के चलते अब अश्विन (Ashwin) राजकोट टेस्ट में नहीं आगे नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की माँ का तबियत अचानक खराब हो गया है। जिसके चलते उन्हें चेन्नई वापस लौटना पड़ा। अश्विन दूसरे दिन 7 ओवर गेंदबाजी किए थे और 1 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे।

Ashwin को कौन करेगा रिप्लेस? क्या कहते हैं नियम?

राजकोट टेस्ट मैच से रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) का बाहर होना टीम इंडिया के लिए काफी भारी पड़ सकता है। क्योंकि, अब टीम इंडिया को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना होगा और टीम के पास अब 4 ही मुख्य गेंदबाज हैं। हालांकि, आईसीसी नियम के हिसाब से टीम एक सब्सीट्यूट के तौर फील्डर को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। लेकिन सब्सीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

केवल टीम के लिए यह खिलाड़ी फील्डिंग कर सकता है। वहीं, सब्सीट्यूट खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की अनुमति भी लेनी पड़ेगी। बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में देवदत्त पडिकल को बतौर सब्सीट्यूट प्लेयर टीम में शामिल किया गया है।

Ashwin ने पूरे किए अपने 500 विकेट

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने पहली पारी में इतिहास रचा और 1 विकेट झटककर टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अब रविचंद्रन अश्विन से आगे पूर्व स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले हैं।

जिनके नाम 132 मैच में 29 की औसत से 619 विकेट हैं। जबकि अश्विन ने 500 का आकंड़ा 98 मैचों में ही छू लिया है। अश्विन ने 23 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में विकेट झटके हैं। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट अबतक 8 गेंदबाज ही कर पाए हैं।

Also Read: ‘मेरा रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा…’ घमंड में चूर हुआ ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज, बड़बोलेपन में खुद को बताया सचिन से भी महान