Yuvraj Singh big revelation after questions being raised on his political entry in 2024 elections

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह इन दिनों काफी चर्चाओं में थे। हालांकि चर्चाओं का विषय क्रिकेट से संबंधित नहीं, बल्कि राजनीति से संबंधित था। दरअसल उन्हें लेकर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह भारतीय क्रिकेटर उतरने वाला है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि युवी (Yuvraj Singh) भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गुरदासपुर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। इसपर उन्होंने अब बड़ा खुलासा किया है।

Yuvraj Singh ने चुनाव लड़ने पर किया बड़ा खुलासा

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारत के प्रतिभाशाली व्यक्तियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करीब 19 साल भारतीय क्रिकेट को दिए हैं। वहीं करीब 400 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतनिधित्व किया है। इसके अलावा बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2007 और 2011 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बीते एक महीने से इस 42 वर्षीय क्रिकेटर को लेकर मीडिया में कुछ अफवाह उड़ रहे थे। दरअसल 2024 आम चुनाव में युवराज के राजनीतिक आगाज की चर्चाएं हो रही थी। हालांकि उन्होंने इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रजत पाटीदार को एक और मौका, इस खिलाड़ी को बेवजह निकाला बाहर

इन कामों पर रहेगा Yuvraj Singh का फोकस

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसका खुलासा किया। युवा ने मीडिया में चल रही इन तमाम खबरों का खंडन कर दिया। पंजाब के इस खिलाड़ी ने बताया कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। फिलहाल वह अपने चैरिटी फाउंडेश यूवीकैन के साथ मिलकर लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करने में लगे हुए हैं। इस ट्वीट में युवराज (Yuvraj Singh) ने लिखा

“मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं वाले लोगों का समर्थन करना और उनकी मदद करना है। मैं अपने फाउंडेशन युवीकैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें”

 

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में अश्विन से बहस करना इस अंपायर को पड़ा महंगा, अब इस वजह से संन्यास लेने के लिए हुआ मजबूर

Advertisment
Advertisment