asia-cup-2023-ahead-of-ind-vs-pak-match-kl-rahul-says-he-ready-to-play

केएल राहुल (KL Rahul): टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका में हैं जहां टीम एशिया कप में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम का आज यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में पहला मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक बदलाव तो बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया की प्लेइंग XI में खेलना पक्का है।

वहीं टीम के लिए एक बड़ा सिर दर्द भी सामने आया है। केएल राहुल और ईशान किशन में से किसे प्लेइंग XI में जगह दी जाए इस बात को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है। इसी बीच केएल राहुल ने कन्फर्म कर दिया है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो खेलेंगे या ईशान किशन। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने कहा वो पूरी तरह से तैयार हैं

पाकिस्तान के खिलाफ 5वें नंबर पर केएल राहुल करेंगे बल्लेबाजी, खुद क्रिकेटर ने किया क्लियर, आखिरकार ईशान किशन की हो गई छुट्टी 1

आज यानी 10 सितंबर को भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती है। टीम को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाना है। जिसमें दोनों टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। टीम इंडिया के लिए कुछ फैसले अभी भी असमंजस में हैं। केएल राहुल टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं।

ऐसे में उन्हें टीम की प्लेइंग XI में जगह मिलती दिख रही है। इसी बात को लेकर जब केएल राहुल से सवाल किया गया कि क्या वो फिट हैं और 50 ओवर खेलने के लिए तैयार हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा,“मैंने आगामी टूर्नामेंटों के लिए वास्तव में अच्छी तैयारी की है। मैं बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हूं।”

ईशान किशन हो सकते हैं बाहर!

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ईशान किशन की छुट्टी हो सकती है। हालांकि ईशान किशन ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थी। बावजूद इसके केएल राहुल के आने से उन्हें वापस बाहर बैठना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,केएल राहुल(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Also Read : हार्दिक और स्टोक्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आया ये गुमनाम ऑलराउंडर, 15 मैचों में 50 का औसत झटके 24 विकेट

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.