3 बड़े कारण क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Raw में जाना चाहिए 1

Cody Rhodes: WWE WrestleMania में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस को पराजित करते हुए नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे। उन्होंने हजारों लोगों के सामने अपनी स्टोरी को खत्म करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया था और अपने पिता डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) का सपना पूरा किया था। WWE Draft 2024 में पहले नंबर पर कोडी रोड्स को चुनने की खबर सामने आ रही हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर बात करेंगे कि क्यों कोडी रोड्स को Raw में जाना चाहिए।

यह भी पढ़े: न द रॉक, न सोलो सिकोआ, न टामा टोंगा बल्कि ये 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स रोमन रेंस की वापसी पर देंगे उनका साथ

Advertisment
Advertisment

ये हैं वो 3 बड़े कारण क्यों कोडी रोड्स को WWE Raw में जाना चाहिए

बैकलैश 2024 में होगा कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स
बैकलैश 2024 में होगा कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स

#) WWE की व्यूअरशिप में काफी उछाल आएगा

WWE Raw का एपिसोड काफी शानदार रहता है। ब्लू ब्रांड के मुकाबले यह एक घंटा ज्यादा चलता है, जिस वजह से कुछ सैगमेंट और मैच बोरिंग करते हैं। अगर कोडी रोड्स Raw में पिक किए जाते हैं, तो वो मजेदार मैच और सैगमेंट देंगे, जिस वजह से WWE की व्यूअरशिप और टीआरपी में काफी फायदा होगा। इस वजह से कोडी रोड्स को रेड ब्रांड में जाना चाहिए।

#) Raw के सैगमेंट को दिलचस्प बना सकेंगे

WWE Raw के सैगमेंट में कुछ कमी देखने को मिलती हैं। अगर Raw में कोडी रोड्स की एंट्री होती हैं, तो वो बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन आकर्षक का केंद्र बन सकते हैं क्योंकि वो चैंपियन के रूप में दिलचस्प स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कर सकते हैं, जो दर्शकों का पूरी तरह मनोरंजन करने में सफल होगा। इस वजह से अमेरिकन नाईटमेयर को रेड ब्रांड में जाना चाहिए।

#) मिड-कार्ड रेसलर्स को बढ़िया अवसर मिल सकता हैं

WWE Raw में अधिकांश सुपरस्टार्स मिड-कार्ड रेसलिंग करते हैं। उनकी स्टोरीलाइन खास नहीं बन पाती हैं जिस वजह से कंपनी के द्वारा उनको मौका नहीं मिलता है। हालांकि, Draft 2024 में पहले नंबर पर कोडी रोड्स को चुना जाएगा। अगर वो Raw में जाते हैं, तो मिड-कार्ड रेसलर्स को बेहतरीन मौका मिल सकता है और वो अपनी काबिलियत के बलबूते पर खुद को साबित कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: मैच कार्ड और दो दिनों के तगड़े एक्शन को भारत में कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं? जानिए महत्वपूर्ण डिटेल्स

Advertisment
Advertisment