Rohit Sharma proved himself as biggest memes lover by using his own meme as caption

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला समाप्त की। आखिरी टेस्ट में मेहमान टीम को उन्होंने एक पारी और 64 रनों से धूल चटा दी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में युवाओं से सजी इस टीम ने नया इतिहास लिख दिया। मैच के बाद तमाम खिलाड़ी इसका जश्न मनाने के लिए बाहर घूमने निकले थे। टीम के कप्तान ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। इसमें उन्होंने अपने वायरल स्टंप माइक स्टेटमेंट को कैप्शन के तौर पर इस्तेमाल कर सबको हैरान कर दिया।

Rohit Sharma ने वायरल स्टंप माइक स्टेटमेंट को कैप्शन लगाया

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच करीब डेढ़ महीने तक चलने वाली मैराथन श्रृंखला अब पूरी हो चुकी है। भारतीय टीम ने अपने घर में अंग्रेजों को 4-1 से मात देकर अपने दबदबे को कायम रखा। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी इसे सेलिब्रेट करने के लिए बाहर गए हुए थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी। इसमें उनके साथ शुभमन गिल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल व ध्रुव जुरेल मौजूद थे। इस तस्वीर के कैप्शन में हिटमैन ने अपना ही एक वायरल मीम लगा दिया।

Advertisment
Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने 4-1 से इंग्लैंड को दी पटखनी, रोहित ने युवा खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी ट्रॉफी, वीडियो में देखें खिलाड़ियों का जश्न

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है उनका ये मीम

भारत के मौजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर उनके द्वारा कही गई कोई बात स्टंप माइक के जरिए काफी वायरल होती है। इतना ही नहीं, इस दिग्गज क्रिकेटर पर खूब सारे मीम भी बनते हैं। बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने खिलाड़ियों को ये कहा था ‘कोई भी अगर गार्डेन में घूमेगा तो उसकी खैर नहीं।’ इसपर काफी मीम्स बने थे। अब रोहित ने इंस्टाग्राम पर कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ तस्वीर साझा कर यही कैप्शन लगाया।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट में रौंदा

धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित कर दिया। पहला टेस्ट हारने के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने जोरदार वापसी करते हुए अगले चारों मुकाबलों में जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपनी बादशाहत को बरकरार रखी है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, शुभमन गिल बने कप्तान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर की हुई वापसी